व्रज – आसोज कृष्ण द्वादशी, बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
आज की विशेषता :- आज श्री महाप्रभुजी के ज्येष्ठ पुत्र गोपीनाथजी का उत्सव है.
- उत्सव होने के कारण श्रीजी मंदिर के सभी मुख्य द्वारों की देहरी को हल्दी से मांडा जाता हैं एवं आशापाल की सूत की डोरी की वंदनमाल बाँधी जाती हैं.
- आज मंगला व श्रृंगार में दान के, राजभोग में श्री गोपीनाथजी की बधाई के और संध्या को सांझी के कीर्तन गाये जाते हैं.
- श्रीजी को दान की हांडियों के अतिरिक्त गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में विशेष रूप से दूधघर में सिद्ध की गयी केसरयुक्त बासोंदी की हांडी अरोगायी जाती है.
- राजभोग में अनसखड़ी में दाख (किशमिश) का रायता भोग लगाया जाता है.
श्रीजी दर्शन:
- साज
- साज सेवा में आज श्रीजी में हल्के आसमानी रंगी की छापा वाली तथा लाल एवं रुपहली ज़री की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है.
- अन्य साज में गादी, तकिया, चरणचौकी, दो पडघा, त्रस्टी प्रभु के समक्ष पधराये जाते है. इनके अलावा खेल के साज पधराये जाते है.
- गादी, तकिया पर सफ़ेद व स्वर्ण की रत्नजड़ित चरणचौकी के ऊपर हरी मखमल होती है.
- दो स्वर्ण के पडघा में से एक पर बंटाजी व दुसरे पर झारीजी पधराई जाती है.
- सम्मुख में धरती पर चांदी की त्रस्टी धरे जाते हैं.
- वस्त्र
- वस्त्र सेवा में श्रीजी को आज लाल रंग की मलमल की सुनहरी ज़री की किनारी से सुसज्जित धोती एवं राजशाही पटका धराया जाता है.
- ठाड़े वस्त्र पीले रंग के धराये जाते हैं.
- श्रृंगार
- मंगला : गोरस बेचन को चली, आज मेरी वृन्दावन दधि
- राजभोग : केसर की धोती पहरे, दान दे रसिकनी
- आरती : अहो विधना तोपे अचरा पसार
- शयन : लाल हों पायन लागूं तेरे
- मान : नवल कुञ्ज नवल मृगनैनी
- पोढवे : पोढ़े हरी राधिका के संग
- श्रीजी की राग सेवा:
- मंगला : गोवर्धन की शिखर ते
- राजभोग : कृपा अवलोकन दान दे री
- आज दधि कंचन मोल लई
- आरती : आज नन्द के नंदन सो
- शयन : कबे दान दीनो हो ब्रजराई
- मान : नवल कुञ्ज नवल मृगनैनी
- पोढवे : पोढ़े हरी राधिका के समग
श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है जैसे कि
- मंगला, राजभोग, आरती व शयन दर्शन में आरती की जाती है. नित्यानुसार भोग रखा जाता है.
भोग सेवा दर्शन : - श्रीजी को दूधघर, बालभोग, शाकघर व रसोई में सिद्ध की जाने वाली सामग्रियों का नित्य नियमानुसार भोग रखा जाता है.
- मंगला राजभोग आरती एवं शयन दर्शनों में आरती की जाती है.
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है.
- सांझी दर्शन में आज संध्या आरती पश्चात श्रीनाथजी मंदिर के कमल चौक स्थित हाथीपोल की दहलीज पर वृन्दावन, बैठक और रास स्थल, कालियदमन, श्री यमुनाजी आदि के भाव की सांझी मांडी जाती है.
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
………………………