सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश भाजपा के आला नेताओं ने मीणा के निधन पर जताया दुख
जयपुर | राजस्थान के धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा का निधन हो गया. वो कोरोना संक्रमित हो गए थे और जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतम लाल मीणा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मीणा की मौत के बाद एक बार फिर राजस्थान के सियासी गलियारे में शोक पसरा है. सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश भाजपा के आला नेताओं ने ट्वीट कर मीणा के निधन पर दुख जताया है।
दिल की धड़कन अनियंत्रित हुईं और एक घंटे बाद निधन हो गया | दरअसल, गौतम लाल मीणा की संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 16 मई को उदयपुर के एमपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि वह पिछले दो दिन से वेंटिलेटर पर थे। इसी दौरान बुधवार सुबह उनको हार्ट में पेन हुआ और एक घंटे बाद यानि 9 बजे उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली।
गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर उन्हें उदयपुर के MB अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती कराया गया था। इस दौरान वसुंधरा राजे उनके बेटे कन्हैयालाल मीणा से बराबर में टच में रहीं। वहीं डॉक्टर लाखन पोसवाल ने बताया कि गौतम लाल मीणा को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन संक्रमण ज्यादा फैलने की वजह से उनको नहीं बचाया जा सका।