व्रज – मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी, बुधवार, 06 दिसम्बर 2023
आज की विशेषता :- आज का मंगलभोग श्री नवनीतप्रियाजी के घर का है
- वैसे तो श्रीजी को नित्य ही मंगलभोग अरोगाया जाता है परन्तु गोपमास और धनुर्मास में चार सखड़ी की सामग्रीयो वाले मंगलभोग विशेष रूप से अरोगाये जाते हैं.
- मंगलभोग का भाव यह है कि शीतकाल में बालकों को पौष्टिक खाद्य खिलाये जावें तो बालक स्वस्थ व पुष्ट रहते हैं इसी भाव से ठाकुरजी को अरोगाये जाते हैं.
- इनकी यह विशेषता है कि इन चारों मंगलभोग में सखड़ी की सामग्री भी अरोगायी जाती है.
- एक और विशेषता है कि ये सामग्रियां श्रीजी में सिद्ध नहीं होती.
- दो मंगलभोग श्री नवनीतप्रियाजी के घर के एवं अन्य दो द्वितीय गृहाधीश्वर प्रभु श्री विट्ठलनाथजी के घर के होते हैं. अर्थात इन चारों दिन सम्बंधित घर से श्रीजी के भोग हेतु सामग्री मंगलभोग में आती है.
- आज का मंगलभोग श्री नवनीतप्रियाजी के घर का है जिसमें विशेष रूप से सखड़ी रसोईघर में सिद्ध चांवल की खीर एवं रोटी के साथ शाकघर, दूधघर, खासा-भण्डार से विविध पौष्टिक सामग्रियां श्रीजी के भोग हेतु आती है.
श्रीजी का सेवाक्रम : –
- श्रीजी को आज सखड़ी की सामग्री अरोगायी जाती है अतः मंगला में धूप-दीप नहीं किये जाते हैं.
- मंगला से राजभोग तक का सेवाक्रम अन्य दिवसों की तुलना में थोड़ा जल्दी होता है.
- आज की सेवा श्री कृष्णावतीजी की ओर से होती है. आज विशेष रूप से मोती के काम वाले वस्त्र, गोल-पाग एवं श्रृंगार आदि नित्यलीलास्थ गौस्वामी तिलकायत श्री दामोदरलालजी महाराजश्री की आज्ञा से धराये जाते हैं.
- कीर्तन भी मोती की भावना वाले गाये जाते हैं.
- कल मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी को श्रीजी में प्रथम (हरी) घटा होगी.
श्रीजी दर्शन
- साज
- साज सेवा में आज श्याम रंग की साटन की, रुपहले मोतियों की बूटियों वाली तथा रुपहली ज़री की किनारी के हांशिया वाली पिछवाई सजाई जाती है.
- गादी, तकिया एवं चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.
- चरणचौकी के साथ पडघा, बंटा आदि भी जड़ाऊ स्वर्ण के होते हैं.
- पान घर की सेवा में बंटाजी में ताम्बुल बीड़ा पधराये जाते है.
- सम्मुख में धरती पर त्रष्टि व अंगीठी धरी जाती हैं.
- वस्त्र
- वस्त्र सेवा में आज प्रभु को श्याम रंग की साटन के ऊपर ‘बसरा’ के मोतियों के सुन्दर काम वाले मोजाजी, सूथन, घेरदार वागा एवं चोली धराये जाते हैं.
- ठाड़े वस्त्र गहरे लाल रंग के धराये जाते हैं.
- श्रृंगार
- श्रृंगार आभरण सेवा में प्रभु को आज छोटा हल्का श्रृंगार धराया जाता है.
- सभी आभरण मोती के धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर श्याम रंग की मोती के काम वाली गोल-पाग, सिरपैंच, दोहरा मोतियों का कतरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराया जाता है.
- श्रीकर्ण में एक जोड़ी मोती के कर्णफूल धराये जाते हैं.
- श्वेत एवं पीले पुष्पों की गुलाबी थागवाली दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती हैं.
- श्रीहस्त में मोती के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.
- पट श्याम व गोटी चांदी की आती है.
- श्रीजी की राग सेवा:
- मंगला : जल ते निकस तीर सब आओ
- राजभोग : मोती तेहि ठोर सब रारे
- आरती : ते मेरी मोतिन की लर तोरी
- शयन : आज बनी ब्रखभान कुंवर
- मान : चढ़ बढ़ बिडर गयी
- पोढवे : रच रुच सेज बनाई
सायंकालिन सेवा भावना :
- संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के श्रृंगार बड़े कर छेड़ान के (छोटे) श्रृंगार धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर लूम-तुर्रा रूपहरी धराये जाते हैं.
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
………………………