गिरते ऑक्सीजन लेवल में कारगर रहेगा प्रोन बेड
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नगर में कोरोना महामारी में आमजन के लिए व बीमारी से लड़ने में दवा, व्यवस्था, सहयोग के लिए कई व्यक्ति, भामाशाह, संस्था का सहयोग मिला है व किया जा रहा है। नाथद्वारा के विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी के द्वारा भी भामाशाहों के सहयोग का सराहा गया है। साथ ही सदैव सहयोग करने की प्रेरणा भी दी है। इसके कई सार्थक परिणाम सामने भी आये है।
विगत कई दिनों से चिकित्सालय में कोरोना पोजिटिव covid-19 व फेफड़े के संक्रमण lungs infection के मरीजों को तकलीफ बढ़ने पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर भर्ती कर ऑक्सीजन देना आवश्यक रहा है। कई मरीजो का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर ऑक्सीजन पर रहने के दौरन व सामान्य रूप से भी प्रोन पद्धति से सोने की अर्थात उल्टा सोने की सलाह चिकित्सालय में चिकिसकों Doctors के द्वारा दी जाती है। नाथद्वारा चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकिसक व MD एनेस्थीसिया व कर्टिकल केयर डॉ. बाबूलाल जाट के द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य निरीक्षण के दौरान व जांच के दौरन प्रोन की पूरी डाइट भोजन की सलाह दी जाती है।
डॉ. बाबुलाल जाट के सलाह व मार्गदर्शन में इलाज के ओर सार्थक परिणाम आये व मरीज को राहत मिले इस उद्देश्य से नगर के युवा भामाशाह निर्मल जी राठौड़ व कमलेश अजमेरा के द्वारा प्रोन बेड prone bed गुरुवार को चिकित्सालय में भेंट किये। कोमल पालीवाल ने बताया कि इस प्रकार के 40 बेड चिकित्सालय में इनके द्वारा दिए जा रहे है एक की कीमत करीब 500 रूपये आई है व इन प्रोन बेड को चिकित्सालय के पलंग पर लगे मैट्रेस पर ही बिछा कर चिकिसक के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में ही उपयोग किया जाएगा। इस दौरान सौरभ लोढ़ा, PMO मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश भारद्वाज, डॉ. सतीश चौधरी, डॉ. अनिल शाह, नर्सिग अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चौहान, योगेश जोशी, वरिष्ठ मेल नर्स मुरलीधर जी, सेवाराम जी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी PMO कैलाश भारद्वाज ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस नवाचार से मरीजो को बहुत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस दौरान युवा मनोज सोनी ने प्रोन बेड के उपयोग को प्रेक्टिकल कर के बताया जिससे उपस्थित बहुत से मरीजों के अटेनेंट को उपयोग की जानकारी मिली। भामाशाह व समाजसेवी के द्वारा सदैव सेवा के कार्य के लिए तत्तपर रहने की बात कही।