– मंदिर मंडल ने दी है प्रेरणा, SRM समूह की कंपनी टाइगर 4 के नाम से श्रीनाथजी मंदिर में मानव संसाधन उपलब्ध करवाती है
नाथद्वारा। नगर के श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में आज मंदिर मंडल नाथद्वारा की प्रेरणा से एसआरएम SRM ग्रुप की ओर से सात लाख तरयासी हजार रुपए के उपकरण व अन्य सामग्री भेंट की गई ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि SRM ग्रुप की ओर से जो उपकरण भेंट किए गए है उनके लिए उनका साधुवाद ओर मंदिर मंडल द्वारा भी उपकरण मंगवाए जा रहे है जिन्हें सभी PHC, CHC पर लगाया जाएगा और भी भामाशाह आगे बढ़ कर आ रहे है जिससे कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने में आसानी हो रही है ।
मंदिर मंडल नाथद्वारा के मुख्य निष्पादन अधिकारी CEO जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि मंदिर मंडल द्वारा लगातार अस्पताल में लोगों की सेवार्थ प्रयास किए जा रहे है इसी कड़ी में आज SRM ग्रुप द्वारा 5 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर oxygen concentrater, फेस शील्ड Face shield,
20 ऑक्सिमिटर Oximeter, सूखा कड़ा व सर्जिकल मास्क भेंट किए गए है और आगे भी मंदिर मंडल द्वारा करीब 300 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर व 300 ऑक्सिमिटर जिले के लिए भेंट किए जायँगे ओर पूर्व में भी दवाइयां आदि सामग्री अस्पताल भिजवाई गई थी ओर आगे भी इसी प्रकार सहायता प्रदान करते रहेंगे।
इस दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, मंदिर मंडल सम्पदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी कैलाश भारद्वाज, डॉ बीएल जाट, SRM ग्रुप के ओर अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।