विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी चिकितसा सुविधाओं की खुद कर रहे निगरानी
नाथद्वारा। कोरोना की दूसरी लहर में पोजेटिव केस जरूर कम आ रहे है किंतु नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से अब निमोनिया व कोविड लक्षण के मामलों में वृद्धि जारी है। नाथद्वारा हॉस्पिटल के आउट डोर समय के अलावा इमरजेंसी समय मे भी ट्रॉमा में सर्दी, खांसी, थकान, सास लेने में तकलीफ के मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है।
नाथद्वारा चिकित्सालय में कोरोना की प्रथम लहर के समय व द्वितीय लहर में नाथद्वारा के विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी नाथद्वारा नगरवासियों की समस्याओं को लगातार समाधान कर रहे है व चिकित्सालय में सुविधाओं को भी बढ़ा रहे है। जो मरीज इंजेक्टेबल है उन्हें गांव घर से चिकित्सालय आना जाना पड़ता है इस दौड़ से राहत हेतु नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में 20 बेड को बढ़ाया गया है जिससे डे केयर सुविधा मिल सके व समय पर इलाज मिल सके।
नाथद्वारा चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकिसक डॉ. बाबूलाल जाट ने बताया कि नाथद्वारा चिकित्सालय में ट्रॉमा में 20 बेड बढ़ाये गए है जहां 10 बेड ऑक्सीजन कन्सल्टरेटर से व 10 बेड पर सिलेंडर से ऑक्सीजन युक्त नये बेड बढ़ाये गए है। इन बेड से उन मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा जिनको इंजेक्शन लेने है इससे सिर्फ इंजेक्शन के लिये दौड़ नही करनी पड़ेगी तथा ऑक्सीजन की भी सुविधा होने से तुरन्त इलाज भी मिल सकेगा ओर रात्रि में घर जाया जा सकेगा और तबियत में सुधार नही होने पर चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। विदित रहे कि नाथद्वारा चिकित्सालय में डॉ. सी.पी. जोशी के द्वारा वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मॉनिटर व अन्य सुविधाओं को बढ़ाया है जिससे कोविड बिमारी में बहुत से मरीजो को लाभ मिला है।
सी टी स्कैन भी बहुत जल्द होगी शुरू : आने वाले कुछ ही दिनों में नाथद्वारा नगर में सी टी स्कैन की सेवा भी प्रारम्भ हो जाएगी। निमोनिया के मरीजो की बढ़ती संख्या व आमजन को चिकित्सक की सलाह के अनुसार विभिन्न बीमारी में सी टी स्कैन की आवश्यकता होने पर अब तक राजसमन्द या उदयपुर तक जाना पड़ता था किन्तु डॉ. सी.पी. जोशी के द्वारा नाथद्वारा में सी टी स्कैन लगाये जाने की स्वीकृति जारी की गई तथा अब इस हेतु निर्माण कार्य जारी है जहां कुछ ही दिवस सी टी स्कैन को लगाया जाएगा जिससे जल्द ही आमजन को इस सुविधा का लाभ नाथद्वारा में ही मिल सकेगा।