नाथद्वारा के खेड़ाना गांव की घटना
नाथद्वारा। नाथद्वारा के खेड़ाना गांव में एक नाबालिग किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है, नाथद्वारा थानां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस दौरान चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी भी थाने पर पहुँचे व मामले की जानकारी ली व पीड़ित की मामला दर्ज करवाने में मदद की।
राजसमंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित व उसके पिता से मिलकर जानकारी प्राप्त की है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया है साथ ही थानाधिकारी से मुलाकात कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है ।
वहीं थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित ने बताया की बीती रात नाथद्वारा थानां क्षेत्र के खेड़ाना गांव में एक मंदिर के पास रात 8 बजे गांव के किशाेर को बुलाकर खेड़ाना के ही एक व्यक्ति ने गलत नियत से पकड़ कर अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया, पीड़ित ने बड़ी मुश्किल छूट कर इसकी जानकारी पिता व भाई को दी। इसके बाद आज पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ओर अग्रिम अनुसंधान जारी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।