मदुरै : विमान किराए पर लेकर 130 रिश्तेदारों की हाजरी में रचाई शादी
नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है। वहीं अब दूसरी लहर लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। संक्रमण के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। लंबे समय से लड़के-लड़कियों के विवाह अटके हुआ है। जिसके बाद कपल अनोखे कारनामे करते दिख जा रहे हैं। जमीन में लॉकडाउन लगे होने के चलते कपल ने आसमान में शादी रचा कर अनोखा इतिहास रच दिया है।
यह एक अनोखी शादी थी जो तमिलनाडु के मदुरै में हुई। कपल ने रिश्तेदारों के साथ विमान में ही शादी रचा डाली। तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम स्टालिन ने 24 मई से 31 तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा ने ए चार्ट्ड हवाई जहाज के अंदर अपनी शादी कराई। इन्होंने एक विमान किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ आसमान में शादी की। यह शादी दो दिन पहले हुई। बता दें कि जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई उन्होंने अपनी शादी करने की योजना बना ली। कपल ने यह भी दावा किया है कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे और सभी ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जमा कराई थी। इसके बाद ही इन्हें विमान में चढ़ाया गया था।