व्रज – कार्तिक कृष्ण द्वितीया, शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
आज की विशेषता :- ज प्रभु को ‘राते पीरे टिपारा’ का श्रृंगार धराया जाता है.
- ‘राते पीरे’ देशी ब्रजभाषा का शब्द है जिसका हिन्दी अर्थ ‘लाल पीला’ होता है.
- आज से प्रतिदिन सरसलीला के कीर्तन गाये जाते हैं.
- प्रातः राग–बिलावल में, राजभोग आवें तब राग-सारंग में एवं शयन भोग आवें तब राग कान्हरो के कीर्तन गाये जाते हैं. ओसरा (बारी-बारी) से दो अथवा चार पद गाये जाते हैं.
- दीपावली के पूर्व अष्टसखियों के भाव से आठ विशिष्ट श्रृंगार धराये जाते हैं.
जिस सखी का श्रृंगार हो उनकी अंतरंग सखी की ओर से ये श्रृंगार धराया जाता है. - आज का श्रृंगार श्री स्वामिनीजी के भाव से धराया जाता है जिसमें लाल ज़री के चाकदार वागा, श्रीमस्तक पर (राते पीरे) लाल ज़री का टिपारा, पीले तुर्री व पेच (मोरपंख का टिपारा का साज), गायों के घूमर में प्रभु विराजित हैं ऐसी पिछवाई आती है.
श्रीजी दर्शन
- साज
- साज सेवा में आज श्रीजी में श्याम रंग के हांशिया वाली श्याम आधार वस्त्र की पिछवाई धरायी जाती है. जिसमें गायों व बछड़ो को जरी के भारत काम से उकेरा गया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे श्रीजी गायों के मध्य विराजित हों.
- गादी, तकिया और चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.
- चरणचौकी के साथ पडघा, बंटा आदि भी जड़ाऊ स्वर्ण के होते हैं.
- पान घर की सेवा में बंटाजी में ताम्बुल बीड़ा पधराये जाते है.
- सम्मुख में धरती पर त्रस्टी धरे जाते हैं.
- वस्त्र
- वस्त्र सेवा में आज श्रीजी को लाल ज़री का सूथन, चोली एवं चाकदार वागा धराया जाता है.
- पीला पटका धराया जाता है.
- ठाड़े वस्त्र पीले दरियाई रेशमी वस्त्र के धराये जाते हैं.
- श्रृंगार
- श्रृंगार आभरण सेवा के दर्शन करें तो आज श्रीजी को वनमाला का (चरणारविन्द तक) श्रृंगार धराया जाता है.
- कंठहार, बाजूबंद, पौची, हस्त सांखला आदि सभी आभरण फिरोजा के धराये जाते हैं.
- श्री मस्तक पर लाल टिपारा का साज तुर्री, पेच, मोर चन्द्रिका एवं दोहरा कतरा ले साथ बायीं ओर शीशफूल धराया जाता है.
- श्रीकर्ण में फिरोजा के कुंडल धराये जाते हैं.
- कली कस्तूरी वैजन्ती माला माला धराई जाती हैं.
- श्रीजी को फूलघर की सेवा में आज गूंजा माला के साथ श्वेत एवं पीले पुष्पों की रंग-बिरंगी फूल पत्तियों की कलात्मक थागवाली दो मालाजी धरायी जाती हैं.
- श्रीहस्त में कमलछड़ी, फिरोजा के वेणुजी एवं दो वैत्रजी धराये जाते हैं.
- प्रभु के श्री चरणों में पैजनिया, नुपुर व बिच्छियाँ धराई जाती है.
- खेल के साज में पट लाल का व गोटी बाघ-बकरी की आती है.
- आरसी उत्सववत की दिखाई जाती हैं.
- श्रीजी की राग सेवा:
- मंगला : गोद बैठे गोपाल कहत
- राजभोग : मदन गोपाल गोवर्धनधारी
- आरती : बोल लिए सब ग्वाल
- शयन : जयत जयत श्रीगोवर्धन उद्धरनधीरे
- मान : रूप रस पुंज बरनो
- पोढवे : रुच रुच सेज सजाई
भोग सेवा दर्शन : - श्रीजी को दूधघर, बालभोग, शाकघर व रसोई में सिद्ध की जाने वाली सामग्रियों का नित्य नियमानुसार भोग रखा जाता है.
- मंगला राजभोग आरती एवं शयन दर्शनों में आरती की जाती है.
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है.
- संध्या-आरती दर्शन के उपरांत श्रीकंठ के आभरण बड़े कर छेड़ान के आभरण धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर टिपारा ही रहता है और लूम तुर्रा नहीं धराये जाते.
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
………………………