चिरंजीव गोस्वामी श्री विशाल बावा एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ऑनलाइन उपस्थित रहे
यदि कोरोना की तीसरी लहर आई तो तमाम उपकरणों से सुसज्जित 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार करवाने की श्री विशाल गोस्वामी द्वारा घोषणा
1000 पौधों का वृक्षारोपण भी करेंगे
नाथद्वारा। आज नरसिंह जयंती के अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा के माध्यम से दुबई की वैष्णव सृष्टि द्वारा नाथद्वारा के श्री गोवर्धनलालजी सार्वजनिक चिकित्सालय को 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य निष्पादन अधिकारी श्रीनाथजी मंदिर nathdwara के कार्यालय पर पहुंचे| ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का श्रीनाथजी मंदिर के पंड्या जी द्वारा विधिवत रूप से श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी से सुधाकर शास्त्री के श्री हस्त से पूजन करवाया गया। इस अवसर पर एक वर्चुअल मीटिंग भी आयोजित की गई।
जिसमें श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत श्री राकेश जी महाराज के पुत्र चिरंजीव गोस्वामी श्री विशालबावा , नाथद्वारा के विधायक एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी , जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल , श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य एम एस सिंघवी , श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिरंजीव गोस्वामी श्रीविशालबावा ने बताया कि तिलकायत श्री की आज्ञा एवं प्रेरणा से दुबई की वैष्णव सृष्टि ने 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नाथद्वारा सहित क्षेत्र के लोगों की सेवार्थ भेंट किए हैं जिन्हें आज लोकार्पित किया गया है।
इसके अलावा लगभग 200 कंसंट्रेटर और भी भेजे जाने हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। जिसके लिए आवश्यकता हुई तो सभी उपकरणों से सुसज्जित 100 बेड का हॉस्पिटल मंदिर मंडल तैयार करवाएगा। उन्होंने 1000 वृक्षों का पौधा रोपण करने का संकल्प भी लिया। डॉक्टर सीपी जोशी ने तिलकायत परिवार वैष्णव सृष्टि एवं मंदिर मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी का सहयोग सराहनीय है। इसके साथ ही उन्होंने श्री विशाल गोस्वामी से निवेदन किया कि वैष्णव सृष्टि से सहयोग लेकर नाथद्वारा अस्पताल को एक यूनिक अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने का प्रयास करना आवश्यक है जिसके लिए तिलकायत परिवार आशीर्वाद प्रदान करता रहेगा ऐसी आशा है। श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राजसमंद में कोरोनावायरस ने के लिए पूरी तैयारियां है और आगे के लिए भी तैयारियां जारी है। मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।