दौरे के दौरान विधायक द्वारा जनसुनवाई का भी आयोजन

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने आज राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल एवं जिला प्रमुख श्रीमती रत्नी देवी जाट भी उपस्थित रहे। दौरे के दौरान विधायक ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। ओड़ा गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलमगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा धीली में उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता को सुनिश्चित करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
रेलमगरा के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया तथा विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद रेलमगरा ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता स्नेह मिलन में भाग लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।

अपने दौरे के दौरान विधायक द्वारा जनसुनवाई का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने जल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने लोगों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक श्री मेवाड़ ने कहा कि “हर काम को एक-एक करके, व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए। अधूरे और बेतरतीब कार्य न केवल विकास में बाधा डालते हैं, बल्कि जनता का विश्वास भी डगमगाता है। हमारी प्राथमिकता है—समयबद्ध, योजनाबद्ध और स्थायी समाधान।”