राजसमंद । श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को नरसिंह जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई इस मौके पर प्रभु श्री द्वारिकाधीश को श्रृंगार में श्री मस्तक पर छोटी कुले जिस पर 7 चंद्रिका का सादा जोड़, अमरसि सादा बड़ा पिछाोड़ा, माणक के आभरण, शवेत ठाड़े वस्त्र ,वन माला धराई गई ततपश्चात राज भोग आरती हुई राजभोग के पूर्व प्रभु को विशेष भोग भी लगाया गया वहीं प्रभु द्वारकाधीश के कीर्तनकार द्वारा बधाई के पदों का गान किया गया उक्त अवसर पर शाम को शालिग्राम जी का पंचामृत स्नान करवाया गया गौरतलब है कि भगवान नरसिंह भगवान विष्णु का ही अवतार है और प्रभु ने अपने भक्त प्रहलाद की भक्ति से प्रसन्न होकर नरसिंह अवतार में जन्म लिया था और हिरण कश्यप का वध किया था|