2020 से जारी है भोजन देने का कार्य
नाथद्वारा | मार्च 2020 से अक्षय पात्र राहत कार्य के अंतर्गत भोजन देने का काम कर रहा है | कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर आने के साथ ही फाउंडेशन ने भोजन देने के अपने प्रयासों को बढ़ाने का फैसला किया | अक्षय पात्र फाउंडेशन के नाथद्वारा के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने कहा कि मौजूदा महामारी के दौरान हम अपने प्रयास जारी रखेंगे और इस संकट के दौरान यथासंभव अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश करेंगे | दानदाताओं के साथ काम करते हुए कमजोर वर्गों तक पहुंचकर उनकी खाद्य एवं पोषण संबंधित सुरक्षा सुनिश्चित किया जा रहा है |
स्थानीय अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा के माध्यम से 2020 लॉकडाउन के बाद अब तक लाखों लोगों को भोजन थाली उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है | 1000 भोजन नि:शुल्क परोसा जा रहा है | राहत कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका नाथद्वारा क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में फीडिंग सेंटर शुरू किया गया है |
इसके माध्यम से श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोज 1000 पका हुआ भोजन निशुल्क परोसा जा रहा है | अगले कुछ दिनों में कुछ अन्य भागों में भी इस प्रकार के सेंटर प्रारंभ होंगे |
आज के भोजन वितरण कार्यक्रम सांकेतिक उद्घाटन समारोह में समाजिक दूरी और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रीनाथ कॉलोनी नाथद्वारा मैं किया गया जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजसमंद श्रीमान देवकीनंदन गुर्जर काका साहब उपस्थित हुए और अक्षय पात्र भोजन वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की | साथ ही श्री रमेश जैन नगर अध्यक्ष कांग्रेस नाथद्वारा अन्य पार्षद शीतल पालीवाल, पार्षद दिनेश एम जोशी, पार्षद रमेश राठौर, पार्षद कैलाश तवर, पार्षद रोहित कुमावत, प्रबंधक अक्षय पात्र फाउंडेशन राहुल कुमार झा, संस्था के वितरण विभाग के प्रतिनिधि मुकेश बैरवा, महावीर जैन, शंभू सिंह , राहुल शर्मा और रवि चारण उपस्थित थे|