नाथद्वारा। पूज्यपाद गोस्वामी तिलकायत श्री इन्द्रदमनजी महाराजश्री की आज्ञा एवं गोस्वामी चिरंजीवी विशाल बावा के शुभाशीर्वाद से सेवाभावी वैष्णवों से प्राप्त ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं ओक्सीमीटर में से राजसमन्द जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में वितरण प्रारंभ किया गया।
मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि दि. 25 मई को श्रीगोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय, नाथद्वारा में 10 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सुपुर्द किये गये। नाथद्वारा में पहले ही 70 ओक्सीमीटर उपलब्ध करवाये जा चुके हैं।
मन्दिर मण्डल स्टाफ एवं दिल्ली से आये तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति में मुख्य निष्पादन अधिकारी द्वारा रेलमगरा, खमनोर एवं राजसमन्द के लिये उक्त ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं ओक्सीमीटर के वाहनों को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी प्रकार दि. 26 मई को अपने-अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों में वितरित करने हेतु खमनोर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को 50 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 50 ओक्सीमीटर, रेलमगरा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को 44 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 44 ओक्सीमीटर तथा राजसमन्द ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को 22 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 24 ओक्सीमीटर सुपुर्द किये गये।
साथ ही, राजसमन्द स्थित आर.के. राजकीय जिला चिकित्सालय को 10 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 10 ओक्सीमीटर के साथ ही, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), राजसमन्द को 02 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 05 ओक्सीमीटर सुपुर्द किये गये एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि तत्काल संबंधित चिकित्सालयों में इन्हें पहॅचाये जावें ताकि मरीजों को अधिकाधिक लाभ मिल सके।
इस प्रकार अभी तक कुल 138 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 133 ओक्सीमीटर विभिन्न चिकित्सालयों हेतु मन्दिर मण्डल द्वारा सुपुर्द किये जा चुके हैं।
कुम्भलगढ व आमेट क्षेत्र के लिये कल 27 मई गुरूवार को एवं भीम एवं देवगढ़ क्षेत्र के लिये 28 मई शुक्रवार को ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं ओक्सीमीटर रवाना किये जावेंगे।
तकनीकी स्टाफ द्वारा उक्त सामान वितरित किये जाते समय उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।