निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

राजसमंद ( दिव्य शंखनाद) 27 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरता पूर्ण हुए आतंकी हमले के विरोध में राजसमन्द नगर क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया। राजसमंद में निकाले गए जुलूस में नगरवासियों के साथ राजसमंद विधायक श्रीमती दिप्ती माहेश्वरी ने भी शामिल होकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ आक्रोश प्रकट किया।

नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकले जुलूस में आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंक के ख़िलाफ़ हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।