उदयपुर लोकसभा सीट से चार बार सांसद भी रहीं

नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 1 मई। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का अहमदाबाद में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। अहमदाबाद स्थित अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
पिछले महीने गणगौर पूजा के दौरान लगी आग में वह झुलस गई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रिफर किया गया था|
उदयपुर लोकसभा सीट से चार बार सांसद भी रहीं । नरसिम्हा राव सरकार में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, यूपीए-2 मनमोहन सरकार में उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई थी । शहरी आवास, गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली। दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं । डॉ. गिरिजा वयास राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी अध्यक्ष रहीं । एआईसीसी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश पत्रिका की मुख्य संपादक रहीं।
राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने गिरिजा व्यास के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है। डॉ गिरिजा व्यास का शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था। उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।’