कलक्टर ने की फ़्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजसमंद ( दिव्यशंखनाद ) 6 मई। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने सोमवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की माह मई की मासिक बैठक लेते हुए फ्लैगशीप योजनाओं, बजट घोषणाओं, संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, ई फ़ाइल आदि की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
लाडो प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बालिका के जन्म पर अस्पताल छोड़ने से पहले-पहले 72 घंटों के अंदर अंदर ही उसके खाते में प्रथम किश्त पहुँच जानी चाहिए। साथ ही द्वितीय और तृतीय किश्त अब तक जिन बालिकाओं को नहीं मिली है उन्हें चिन्हित कर लाभान्वित करें। इसके लिए सीएमएचओ सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में जन्मी बच्चियों का आंकड़ा देखें और सभी को शत प्रतिशत लाभान्वित कराएं। इसी तरह तृतीय किश्त हेतु शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में सर्वे पर समस्त बच्चियों को लाभान्वित करें।
इसी तरह असावा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमी से मातृभूमि अभियान, स्वामित्व योजना अटल ज्ञान केन्द्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी 2.0, मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मिशन हरियाळो राजस्थान, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पंच गौरव, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी की समीक्षा कर अधिकतम प्रगति के निर्देश दिए।
स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नाथद्वारा में शहरी सफाई एवं ठोस कचरा प्रबंधन कार्यों के साथ-साथ जलापूर्ति योजना के विस्तार हेतु तीन वर्षीय योजना की तैयारियों, पर्यटन विभाग द्वारा पिपलांत्री को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना, चिकित्सा क्षेत्र में आत्मा व सांगठकला में उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने एवं जिला चिकित्सालय में बेड क्षमता वृद्धि की घोषणाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा विभाग के तहत भीम महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की स्थापना को लेकर चर्चा की।
.
.