पीके साहू को 20 दिनों के बाद रिहा किया गया

नई दिल्ली 14 मई | भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बीएसएफ जवान पीएके शॉ को पाकिस्तान ने भारत को लौटा दिया है. पीके साहू 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे.
इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. पीके साहू को 20 दिनों के बाद रिहा किया गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पीके साहू की वापसी को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. बीएसएफ ने बताया, ”आज बीएसएफ के जवान कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत आ गए हैं.
पूर्णम 23 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे.” पीके शॉ उस वक्त पाक सीमा में जा पहुंचे जब दोनों ही देशों के बीच के हालात बिगड़ने लगे. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ, हालांकि इसका पीके शॉ की रिहाई पर असर नहीं पड़ा. बीएसएफ जवान पीके साहू पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर से पाकिस्तान की सरहद में चले गए थे. वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.