खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन को भी जान से मारने की धमकी दी गई

जयपुर ( दिव्यशंखनाद ) 15 मई| सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है| सीएम को लेकर दी गई इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है| पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है| सीएम को यह धमकी सवाई मानसिंह स्टेडियम प्रशासन को भेजी गई ईमेल में दी गई है| इस ईमेल में खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन को भी जान से मारने की धमकी दी गई है| हालांकि ई-मेल में नीरज के पवन का नाम ‘नीरज ए पवन’ लिखा गया है|
इस ईमेल में कहा कहा गया है कि नीरज के पवन की हत्या कर और टुकड़े करके ब्लैक सूटकेस में पैक दिया जाएगा| खेल परिषद को बीते कई दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं| इससे पहले दो बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी|