103 आधुनिक रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

जयपुर ( दिव्य शंखनाद) 16 मई। नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री देशनोक से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए आधुनिक रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगे।
तैयारियों के संबध में अधिकारियों ने बताया कि पीएम बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना आएंगे. यहां वे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे प्रदेश में बनने वाले संभावित रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा पलाना में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा वह देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगे और उनके दर्शन व आशीर्वाद लेंगे. देशनोक से भारत-पाक बॉर्डर करीब 200 किलोमीटर है.
गुरुवार को कलेक्टर और एसपी अपने दल-बल के साथ पलाना पहुंचे और तैयारियों का भी जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी दो हाइटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं. बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है.