डेंगू के बचाव के लिये आगामी दो माह तक चलेगा अभियान

राजसमंद ( दिव्यशंखनाद) 17 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक विभिन्न डेगू रोधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। डेंगू दिवस पर जिला स्तर पर स्वास्थ्य भवन से आमजन को जागरूक करने के लिये प्रचार – प्रसार वाहन को सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कार्यालय में एपिडिमियोलोजिस्ट हरीश कुमार ने सभी अधिकारी – कार्मिको डेंगू दिवस पर विशेष शपथ दिलाई।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि डेंगू रोग से बचाव के लिये आमजन में जागरूकता फैलाने के लिये हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। डेंगू दिवस पर जिले के चिकित्सा संस्थानो में डेंगू सहित सभी मौसमी बिमारीयों से बचाव के लिये गतिविधियां आयोजित की गई। गांवो में एन्टीलार्वा गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि डेंगू को हराने के लिये सर्तकर्ता,सफाई और बचाव ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये मच्छरो के प्रजनन को रोकना आवश्यक है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिये पानी से भरे बर्तनो को ढककर रखना, किचन व बाथरूम को सूखा रखना और सोते समय मच्छर रोधी उपाय करना जरूरी है। बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर डॉक्टर से परामर्श लेना अनिवार्य है।
जिले में आगामी दो माह तक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाया जायेगा जिसमें इस वर्ष की थीम देखे, साफ करें और ढंके के अनुरूप गतिविधियां सम्पन्न की जायेगी। समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए घरो में कुलर, पानी के बर्तन, छतो पर पडे अनावश्य कबाड़, परिण्डो में से पानी खाली किया जाकर सुखाये जाने के लिये प्रेरीत किया जायेगा। जिससे मच्छरो के प्रजनन को रोका जा सके। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान में डेंगू को लेकर वार्ता का आयोजन किया गया तथा डेंगू के देश व प्रदेश की स्थिती से अवगत करवाया गया साथ ही इस रोग के लिये लक्षण, बचाव व उपचार को लेकर छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई।