
जयपुर ( दिव्यशंखनाद) 24 मई | राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबर। भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA बढ़ाया है। यह बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक पेज पर लिखा कि सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जो 01 जनवरी 2025 से लागू होगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सुशासन एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित हमारी प्रदेश सरकार द्वारा पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में दिनांक 1 जनवरी 2025 से क्रमशः 11 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।