इस साल अभी तक 41 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
नई दिल्ली। तेल के दामों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई। आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15वीं बार बढ़ोतरी कर दी। आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस साल यानी 2021 में अभी तक 41 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस बढ़ोतरी के बाद देश भर के अलग अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल की कीमत में 19 से 26 पैसे प्रति लीटर की और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 21 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हो गई है।
आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 26 पैसे बढ़कर 93.94 रुपये हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर तेज होकर 84.89 रुपये हो गई है। मई के महीने में दिल्ली में अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.54 रुपये की और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 4.16 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज की गई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पहली बार पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया| पहली बार मुंबई में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है।
आज मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। जबकि डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।
आज की बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल आज 97 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया, जबकि डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई। आज बेंगलुरु में पेट्रोल 97.07 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। भोपाल में आज पेट्रोल 102.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 91.41 रुपये हो गई है। जबकि डीजल आज की बढ़ोतरी के बाद 85.28 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल ने 96 रुपये और डीजल ने 90 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर लिया है।
पटना में आज पेट्रोल 96.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 100.44रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस साल अभी तक 41 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वही इसकी कीमत में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) लगातार महंगा हो रहा है। फरवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 61 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर बिक रहा क्रूड ऑयल आज 69.65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है।
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती करने के फैसले के कारण इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्दी ही क्रूड ऑयल की कीमत में कमी नहीं आती है, तो अपनी जरूरत के लिए आयात पर निर्भर करने वाले भारत जैसे देशों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की भारी भरकम कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा।