नई दिल्ली | इस सीजन के आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में होंगे. शनिवार को बीसीआई की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया है. बता दें कि IPL को सस्पेंड करने का ऐलान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया गया था. उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज संदीप वॉरियर्स और वरुण चक्रवर्ती भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
इस साल IPL की शुरुआत से पहले भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल शामिल थे.
कोरोना के कारण स्थगित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों का आयोजन अब यूएई में होगा। बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार को यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की।
पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी।