नई दिल्ली। 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम दुबई में जारी 2021 एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को हार गईं। इस तरह मैरीकॉम अपने रिकॉर्ड छठे स्वर्ण से एक कदम दूर रह गईं।
मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाज़िम किजाइबे ने 3-2 से हराया। इस हार के साथ एशियाई चैम्पियनशिप में मैरीकॉम का रिकार्ड 6 स्वर्ण पदक जीतने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका है। मैरी ने एशियाई चैम्पियनशिप में 7वीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है।
मैरीकॉम और लैशराम सरिता देवी ने एशियाई चैम्पियनशिप में 5-5 स्वर्ण पदक जीते हैं। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) रविवार को यहां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 38 वर्षीय मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुतसाइखान अल्टांटसेतसेग को 4-1 से शिकस्त दी थी. एशियन चैंपियनशिप में यह मैरीकॉम का ओवरऑल सातवां मेडल है. इससे पहले वे 5 गोल्ड और एक सिल्वर जीत चुकी हैं