पुलिस के जवानों ने भी इस सामाजिक सरोकार के काम मे अपनी भागीदारी दी
नाथद्वारा | विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीपी जोशी की अनुशंसा से अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित कोविड-19 राहत प्रोग्राम के अंतर्गत आज पावटी रोड के पास कच्ची बस्ती में भोजन वितरण किया गया, जहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन ने सहयोग करते हुए लोगों को पैकेट बांटे ।
थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अक्षयपात्र द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है, महामारी के इस दौर में कई दिहाड़ी मजदूर व ठेले, रेहड़ी वालों का रोजगार छीन गया है जिससे इन परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में अक्षयपात्र द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है और आज पुलिस के जवानों ने भी इस सामाजिक सरोकार के काम मे अपनी भागीदारी दी है।
वहीं अक्षयपात्र के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि कोविड 19 राहत प्रोग्राम के अनुसार संस्था द्वारा इस महामारी के दौरान लगातार लोगों की मदद की जा रही है, नगर के विभीन्न इलाकों में फीडिंग सेंटर बना कर प्रतिदिन खाना पहुँचने का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य मे समाज के अलग अलग संस्थाओं, संगठनों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है ।
इस मौके पर थानाधिकारी के साथ एएसआई बद्रीलाल, नरेंद्र कुमार, भूरिलाल व स्थानीय पार्षद शीतल पालीवाल, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक राहुल कुमार झा
ओर भोजन वितरण विभाग के महावीर जैन उपस्थित रहे ।