ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर की राजसमन्द के बाद अब उदयपुर जिले के चिकित्सालयों को सहायता
मन्दिर मण्डल द्वारा संचालित श्रीमद् वल्लभ चिकित्सालय में 5-5 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर उपलब्ध
नाथद्वारा 02 जून। श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत श्री इन्द्रदमनजी महाराज की आज्ञा एवं गो. चि. विशाल बावा की प्रेरणा से सेवाभावी वैष्णवों से प्राप्त ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर में से उदयपुर जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में वितरण प्रारंभ किया गया। मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि राजसमन्द जिले के बाद अब उदयपुर जिले की मावली एवं बड़गाव पंचायत समिति के चिकित्सालयों में भी ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर दिये जा रहे हैं। आज 2 जून, 2021 को मावली पंचायत समिति के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (मावली, सनवाड़, खेमली व डबोक) पर 5-5 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर एवं 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (घासा, पलानाकला, फतहनगर, चन्देसरा, थामला, साकरोदा, सालेराकला, गुड़ली, गादोली एवं इन्टाली) पर 2-2 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर के हिसाब से कुल 40-40 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर भिजवाये गये हैं।
इसी तरह बड़गाव पंचायत समिति के बड़गाॅव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5-5 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर एवं सात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (बड़ी, बेदला, भुताला, धाई, कटार, लोसिंग व वाटी) पर 3-3 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर भिजवाये गये हैं। इसके साथ ही कैलाशपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 4-4 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर भिजवाये गये हैं। इस प्रकार बड़गाॅव पंचायत समिति में कुल 30-30 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर अब तक भिजवाये जा चुके हैं।
इसी क्रम में मन्दिर मण्डल द्वारा संचालित श्रीमद् वल्लभ चिकित्सालय में 5-5 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर भिजवाये गये हैं जिससे नगर के मध्य आवश्यकता होने पर मरीजों को आक्सीजन का लाभ मिल सके।
मन्दिर मण्डल द्वारा राजसमन्द जिले में अब तक 226 एवं उदयपुर जिले में मावली व बड़गाव पंचायत समिति के विभिन्न चिकित्सालयों में 70 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर के हिसाब से अब तक कुल 296 ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पल्स ओक्सीमीटर की सेवा भेजी जा चुकी है।