जयपुर। देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर मंडराये संशय के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं। कई राज्यों ने अपने यहाँ बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। आज राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला किया है।
सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के बाद हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश द्वारा सूबे में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के क्रम में राजस्थान बोर्ड ने भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री परिषद की बैठक बुधवार शाम छह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर हुई थी।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने जानकारी दी कि राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय को लेकर बुधवार, 02 जून को यह अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चानुसार कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया गया है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त करने तथा मूल्यांकन के नियम तय करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही राजस्थान के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों में ख़ुशी की लहर दोड़ गयी है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री ने परीक्षाएं करवाने की तैयारियों की बात कही थी. लेकिन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CBSE सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की गयी थी, तभी यह अंदाज़ा हो गया था कि राज्य सरकारें भी ऐसे ही कदम उठाएंगे. और अंततः यही हुआ भी है.