नई दिल्ली | ओलंपिक (Olympic) टिकट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक (Wrestler Sumit Malik) को बुल्गारिया में हाल ही में क्वालीफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. टोक्यो खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले यह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का सबब है. कुछ दिन पहले दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अपने ही शिष्य सागर राणा हत्याकांड में फंसे थे. खास यह है कि सुशील की तरह सुमित मलिक का भी छत्रसाल स्टेडियम से गहरा रिश्ता है.
यह लगातार दूसरा ओलंपिक है, जब खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले डोपिंग का मामला मिला है. इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक से कुछ सप्ताह पूर्व नरसिंह पंचम यादव भी डोपिंग जांच में विफल हो गये थे उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. सुमित ने पिछले महीने ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. गोल्ड कोस्ट कॉमनेवल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट 28 साल के सुमित ने पहली बार ओलंपिक का टिकट कटाया था. हालांकि, वह बुल्गारिया में क्वालिफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहे. इसके बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
टोक्यो खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले यह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी की बात है. यह लगातार दूसरा ओलंपिक है जब खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले डोपिंग का मामला मिला है. इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक से कुछ सप्ताह पूर्व नरसिंह पंचम यादव भी डोपिंग जांच में फेल हो गए. उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने बताया कि ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) ने कल भारतीय कुश्ती महासंघ को सूचित किया कि सुमित डोप टेस्ट में विफल हो गया है. अब उन्हें 10 जून को अपना ‘बी’ नमूना देना है. मलिक घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हे ये चोट ओलंपिक क्वालिफायर शुरू होने से पहले राष्ट्रीय शिविर के दौरान लगी थी.’ WFI ने बताया कि ‘सुमित ने चोट के इलाज के दौरान अनजाने में कुछ लिया होगा. वह अपने चोटिल घुटने के इलाज के लिए कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे थे. उसमें कुछ प्रतिबंधित पदार्थ हो सकते थे.’
सुमित मलिक भारत के दिग्गज फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जो 125 किग्रा वर्ग में रेसलिंग करते हैं। उन्होंने साल 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वह 2017 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता भी रहे हैं।
100 खिलाड़ियों को मिला ओलंपिक का टिकट
23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की ओर से 11 खेलों में 100 एथलीट ने क्वालीफाई कर लिया है और लगभग 25 और एथलीटों के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की संभावना है, जिसकी घोषणा जून के आखिर तक की जाएगी। बता दें कि, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के लिए 8 कोटा हासिल किए है। इसमें 4 पुरुष और 4 महिला पहलवान शामिल हैं।