नाथद्वारा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर नाथद्वारा में माननीय अध्यक्ष महोदय, तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा डॉ. लेखपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा श्री मनोज सिंगारिया के द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’’ रखी गई है।
वर्तमान में कोरोना महामारी में आमजन को ऑक्सीजन की कीमत का अहसास हुआ है। अगर प्रत्येक व्यक्ति 1 पेड़ भी लगाने का संकल्प ले और पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे तो प्रदूषण को दूर किया जाकर पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।
उक्त पौधरोपण में माननीय अधिकारीगण के अलावा न्यायिक कर्मचारीगण श्री सत्यप्रकाश त्रिपाठी, श्री विजय अग्रवाल, श्री अनिल सनाढ़य, श्री आलोक शर्मा, श्री घनश्याम रेगर, श्री सत्यवीर चौधरी, श्री किशनलाल मेघवाल अधिवक्तागण श्री अभिषेक सोनी, श्रीकमलेश अजमेरा, श्रीसंतोष सनाढय, श्रीहर्षवर्धन, शेखर माली, कानि. राजेन्द्र चौधरी, वनपाल श्रीरतनलाल, हेमेन्द्र सांखला, श्रीकालू रेबारी सहित अन्य न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण ने भी उपस्थित होकर पौधरोपण में सहयोग देकर पौधारोपण किया|