जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ, 8 जून। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित श्री पारस अस्पताल का एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो में अस्पताल के मालिक द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई कट होने से 22 मरीजों की मौते होने की बात कही जा रही है। इस वीडियो में अस्पताल के मालिक डॉ. अरिन्जय जैन कुछ लोगों से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मॉक ड्रिल के दौरान 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई थी। हो सकता है कि कि उसी की वजह से 22 लोगों की जान गई हो।
बता दें 26 अप्रैल 2021 को अस्पताल में मॉक ड्रिल हुई थी, उस वक्त अस्पताल में 96 कोरोना मरीज भर्ती थे, जिनमें से केवल 74 मरीज जिंदा बचे। अस्पताल संचालक डा. अरिन्जय जैन के चार वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें वो उस दिन का किस्सा बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई में आई बाधा के कारण ही मरीजों की मौत हुई हो। वायरल वीडियो पर हंगामा होने के बाद डॉ, अरिन्जय ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने 26-27 अप्रैल को 22 लोगों की मौत से इंकार करते हुए कहा कि पारस अस्पताल में केवल 7 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि उन दिनों ऑक्सीजन की कमी थी लेकिन मथुरा रिफाइनरी से आपूर्ति को डायवर्ट करके इसे बढ़ाया गया था। हालांकि जिलाधिकारी ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।