राजसमंद 10 जून। परिवहन विभाग द्वारा कोविड़-19 महामारी के दौरान कतिपय एम्बुलेंस संचालकों द्वारा निर्धारित किराया राशि से अधिक मनमानी किराया राशि वसूल की बार-बार शिकायत प्राप्त हाने पर ऎसे कृत्य की प्रभावी रोकथाम एवं आमजन द्वारा की गयी शिकायती प्रकरणों पर कार्यवाही तथा शिकायतों का भविष्य में सामना ना करना पड़े इसके लिये परिवहन कार्यालय में पंजीकृत एम्बुलेन्स में अनिवार्य रूप सें व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
जिला परिवहन अधिकारी ने अनल पण्ड्या ने बताया कि 30 जुन तक सभी एम्बुलेन्स वाहनों में अनिवार्य रूप सें स्थापित कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके तहत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है और इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के. राजकीय अस्पताल को सभी एम्बुलेन्स संचालको को अतिशिघ्र जीपीएस लगवाकर विभाग को सूचित करने तथा समय पर जीपीएस डिवाईस नहीं लगवाने पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के लिये लिखा है।