नाथद्वारा । पेट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह नाथद्वारा बस स्टैंड स्थित पम्प पर विरोध प्रदर्शन किया, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिनेश एमःजोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर के नेतृत्व मे नाथद्वारा व राजसमदं मे पेट्रोल पम्प के बारह विरोध् प्रदर्शन किया गया, जोशी ने बताया कि आज सुबह 11: 30 बजे तहसील रोड स्थित नाकोडा धाम कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता रेली के रूप में बस स्टैंड स्थित पम्प के बाहर पेट्रोल व डीजल की आसमान छुती दरो के विरोध में नारैबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार से इनकी दरो को कम करने की मांग करते हुए गरीब को राहत देने या सरकार स्तीफा देने की मांग की है ।
नगर अध्यक्ष रमेश जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश में बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों में विरोध मे कांग्रेस द्वारा सभी ब्लाक व नगर मे विरोध् प्रदर्शन किया जा रहा है, हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए ओर जनता को कीमतों में राहत देने का काम करें । वहीं जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने मोदी सरकार पर बरसते हुए जनता के साथ धोखेबाजी की बात कही उन्होंने कहा कि देश की जनता को सस्ते ईंधन, दो करोड़ रोजगार और 15 लाख के वादे कर सत्ता में आई भाजपा ने वादाखिलाफी करते हुए मंहगाई को बेतहाशा बढ़ा दिया है, कांग्रेस देश की जनता की ओर से मांग करती है कि महंगाई को कम करे और टेक्स में कटौती कर आमजन को राहत प्रदान करे ।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, दिनेश एम जोशी, रमेश राठौर, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, चंद्रसिंह कोठारी, महेंद्र गौरव, कांग्रेसी पार्षद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।