श्री विशाल गोस्वामी, डॉ. सी.पी. जोशी, शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री ने श्रीगोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा के नवीन भवनों का वर्चुअल शिलान्यास किया
नाथद्वारा में शीघ्र मूर्तरूप लेगा इंडोर वालीबाल स्टेडियम : विशाल गोस्वामी
नाथद्वारा। नाथद्वारा में श्रीगोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा के नवीन भवनों का वर्चुअल शिलान्यास 12 जून को सम्पन्न हुआ। मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि सर्वप्रथम चि. विशाल बावा सा. ने बताया कि सभी दान में विद्या का दान प्रधान एवं श्रेष्ठ है। उन्होंने तिलकायत परिवार द्वारा शिक्षा जगत में नाथद्वारा के लिये किये गये योगदान को रेखांकित किया एवं वर्तमान डिजिटल युग में शिक्षा जगत के लिये मन्दिर मण्डल के योगदान की बात कही। उन्होंने बताया कि सभी कार्य का समय नियत है। मन्दिर मण्डल में पारित प्रस्ताव पर डॉ. सी.पी. जोशीजी के सानिध्य में शिलान्यास अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है।
विद्यालयों में वर्तमान शिक्षा के साथ ही डिजिटल तौर पर महाप्रभुजी श्रीवल्लभाचार्यजी के सिद्धान्त, पुष्टिमार्ग आदि को पाठ्यक्रम में जोड़कर आगामी पीढ़ी को इससे जोड़ने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही, अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय की भी नाथद्वारा में आवश्यकता बतायी।
उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के साथ ही खेल कूद के क्षेत्र में नाथद्वारा में इण्डोर वालीबाल स्टेडियम का प्लान भी तैयार करवा लिया गया है जिसे मूर्त रूप दिया जावेगा। वर्तमान कोविड परिस्थिति में आगामी संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुऐ बच्चों की सुरक्षा एवं उपचार हेतु एनआईसीयू की भी नाथद्वारा में जल्द स्थापना की जावेगी।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदयलालजी आंजना ने पूज्यपाद तिलकायत महाराजश्री एवं मन्दिर मण्डल द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों के नवीन निर्माण के लिये उपलब्ध करवाये गये 12 बारह करोड़ रू. के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. सी.पी. जोशी ने बताया कि मन्दिर मण्डल एवं तिलकायत महाराजश्री एवं विशाल बावा सा. के शिक्षा क्षेत्र में दिये जा रहे अनुदान के लिये आभार व्यक्त किया। साथ ही पूर्व में तिलकायत परिवार द्वारा नगर के विकास एवं खेलकूद के लिये दिये गये योगदान को याद किया जिसमें प्रमुखतः श्रीगोवर्धन राजकीय हायर सैकण्डरी की स्थापना, संस्कृत पाठशाला की स्थापना, गोविन्दलालजी महाराजश्री द्वारा तीज की मगरी में स्थान देकर स्थापित दौनों कन्या पाठशाला, बड़ा बाजार में निर्मित माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लिये जमीन, कन्या महाविद्यालय के लिये जमीन एवं निर्माण कार्य कराया गया।
नगर के मध्य शिक्षा के उत्थान के लिये साहित्य मण्डल को जमीन एवं ब्यास के बाग में से राष्ट्रीय विद्यापीठ मोडर्न स्कूल खुलवाया जिसका उद्घाटन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था।
श्री सी पी जोशी ने पूर्व विधानसभा सदस्य एवं स्वतंत्रता सैनानी स्व. श्री नरेन्द्रपालसिंहजी चौधरी के शिक्षा जगत में नाथद्वारा के लिये किये गये योगदान को भी याद किया।
डॉ. सी.पी. जोशी ने यह भी बताया कि चि. विशाल बावा सा. द्वारा अंग्रेजी माध्यम की स्कूल के निर्माण बाबत् दिये गये प्रस्ताव पर स्वीकृति हेतु मैं शिक्षा मंत्री श्री डोटासरा से आग्रह करता हॅू। उन्होंने तेलियों का तालाब स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय करने एवं श्रीगोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार में अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ करने का आग्रह शिक्षा मंत्री से किया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा मंत्री श्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि डॉ. सी.पी. जोशी सा. के निर्देशों की पालना के लिये सोमवार को ही विभाग से आदेश जारी कर दिये जावेंगे। इसके अतिरिक्त और जो भी निर्देश डॉ. सी. पी. जोशी सा. से मिलेंगे उसकी पूरी पालना की जावेगी। शिक्षा मंत्री श्री डोटासरा द्वारा ई-शिक्षा एवं शिक्षा के डिजिटलाईजेशन पर भी वर्तमान परिस्थिति में जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता एवं मन्दिर मण्डल सदस्य श्री एम एस सिंघवी ने बताया कि मन्दिर मण्डल नगर के विकास एवं वैष्णवों के हितार्थ सदैव तैयार है एवं महाराजश्री के निर्देशानुसार 120 फीट रोड़ पर वाहन पार्किंग, प्रसाद की व्यवस्था में सुधार, दर्शन व्यवस्था को तकनीकी रूप से जोड़ा गया जिससे वैष्णवों को कम से कम असुविधा हो। साथ ही मन्दिर मण्डल द्वारा जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। भविष्य में भी आवश्यकता होने पर मन्दिर मण्डल इस प्रकार के सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेगा। मण्डल सदस्य श्री सुरेश सांघवी के निःशुल्क तकनीकी सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ मुम्बई से जुड़े वैष्णव श्री अंजन शाह ने बताया कि पूज्यपाद तिलकायत महाराजश्री एवं विशाल बावा सा. के निर्देशानुसार शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यावरण एवं कला-संस्कृति के संरक्षण के लिये वैष्णव समाज सदैव तत्पर है। श्री शाह ने पिछले दिनों कोविड-19 परिस्थिति में उपलब्ध कराये गये 600 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का जिक्र भी किया। साथ ही बावा सा. द्वारा की गई घोषणा अनुसार कोविड मरीजों को गरम पानी उपलब्ध कराने हेतु ‘‘थ्री स्टेज वाटर प्योरिफाईंग मशीन’’ का आदेश जारी किया जा चुका है। पूर्व में की गई घोषणा अनुसार वृक्षारोपण शीघ्र किया जावेगा।
मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि उक्त दोनों विद्यालयों को एक वर्ष में पूर्ण किया जावेगा एवं वर्तमान में दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं की संख्या से भविष्य को देखते हुऐ दुगुनी क्षमता के विद्यालय, जिसमें स्मार्ट क्लासेज व खेलकूद आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अन्त में मन्दिर मण्डल की ओर से श्री सुधाकर शास्त्री अधिकारीजी, श्रीकृष्ण भण्डार ने स्वतंत्रता सैनानी श्री मदनमोहनजी सोमटिया द्वारा डेढ बीघा भूमि दान करने के कारण स्वागत समाधान किया गया।