नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर के लालबाग स्थित श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर नाथद्वारा व राजसमंद के डॉक्टरों ने चिकित्सकों पर हमले व अस्पतालों में तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर इस ओर सरकार व लोगों का ध्यानाकर्षित किया ।
डॉ बीएल जाट ने बताया कि देश मे डॉक्टरों के साथ बढ़ती हिंसा व अस्पतालों में तोड़फोड़ ओर चिकित्साकर्मियों के साथ होती मारपीट के विरोध में आज चिकित्सालय में सुबह 8 से 10 बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया व विरोध स्वरूप काली पट्टी ओर काला मास्क लगा कर कार्य किया जा रहा है । प्रदर्शन के माध्यम से सरकार व आमजन का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित किया जा रहा है । जिन डॉक्टर्स का कोरोना काल मे सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मान किया गया अब उन्ही को अपमानित किया जा रहा है इसके विरोध में आज आक्रोश व्यक्त किया गया है ।
वहीं प्रदर्शन के दौरान नाथद्वारा अस्पताल के साथ ही राजसमंद आरके अस्पताल के चिकित्सक भी इस प्रदर्शन में शरीक हुए ।