राजसमंद । पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में बुधवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश को खस खाने के मनोरथ में विराजित किया गया। इस मौके पर प्रभु श्री द्वारकाधीश के निज तिवारी में पूरी तिवारी में खसखस की टाटिया लगाई गई ,यहीं इसी तिवारी में खस के बंगले में प्रभु द्वारकाधीश को विराजित किया गया | वही आधे रतन चौक में यमुना जी भर कर प्रभु को शीतलता का एहसास करवाया गया।
इससे पूर्व श्रंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर केसरिया गुंजा की टोपी ,केसरी धोरा का काछा, हीरा के आभरण वनमाला कटपेच धराय गए यह दर्शन मंगला से लेकर भोग आरती तक हुए वहीं शयन के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश को फूलों का विशेष शृंगार धराया गया | गौरतलब है कि उष्ण कालीन सेवा के अंतर्गत प्रभु श्री द्वारकाधीश को वर्ष में एक बार विशेष खस खाने के मनोरथ में विराजित किया जाता है ताकि प्रभु को शीतलता का एहसास हो वही आज नित्य लीलास्थ तृतीय पीठ तिलकायत गोस्वामी श्री द्वारकेश लाल जी का उत्सव भी है | हर वर्ष आज ही के दिन नियम का खास खाने का यह मनोरथ प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित होता है किंतु इस बार लॉक डाउन की वजह से यह दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले गए |