नाथद्वारा ।
नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित एलिवेटेड पुलिया के नीचे खड़े रहने वाले टैक्सियों, ऑटोरिक्शा व स्ट्रीट वेंडर्स को हटाए जाने व उसकी जगह किया जा रहे डेवलपमेंट के प्लान को विपक्षी पार्षदों के साथ साझा नही किए जाने को लेकर आज बुधवार को भाजपा पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीदार को सौंपते हुए प्रशासन से सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष का भी खयाल रखने और राय लेने की बात कही ।
नेताप्रतिपक्ष ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि टैक्सियों को 120 फ़ीट रोड पार्किंग, प्राइवेट बसों को गुंजोल, ऑटोरिक्शा को मॉडल बस स्टैंड, सब्जी वालों को लालबाग, स्ट्रीट फूड वेंडर को त्रिनेत्र सर्कल में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि इस कार्य की विपक्ष के पार्षदों को कोई सूचना नही दी गई, आदेश के बाद से ही स्ट्रीट वेंडर्स, टैक्सी व ऑटो वालों को रोजगार की चिंता सताने लगी गई है, लालबाग में पहले जहां थोक सब्जी मंडी थी और कई हादसे होते थे इस कारण उसे शिफ्ट किया गया था और अब उसी जगह फुटकर व्यापारियों को ले जाया जा रहा है जो हादसे को न्योता देना है,
विपक्ष की मांग है कि क्षत्रे में जो भी विकास कार्य हो रहे है उनकी जानकारी प्रतिपक्ष को भी दी जाए और बस स्टैंड पर किए जाने वाले कार्य का नक्शा सार्वजनिक कर लोगों की सहमति से कार्य किया जाए ।
ज्ञात हो कि प्रशासन यहां NHAI से एमओयू कर ब्रिज के नीचे गार्डन बनाना चाहती है इस लिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स, टैक्सी, ऑटो ओर प्राइवेट बस सभी को यहां से हटाया जा रहा है ।