वैष्णवों की पार्किंग सुविधा के लिये न्यॅू कोटेज परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है
राजसमन्द 2 जुलाई/ नाथद्वारा मिंदर में दर्शन के लिये निःशुल्क श्रीजी चरण ग्रीन कार्ड वितरण व्यवस्था को प्रारंभ किया गया है। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि उन्होंने प्रतीकात्मक स्थानीय 16 महिला या पुरूष वैष्णवों को श्रीजी चरण स्थानीय ग्रीन कार्ड वितरित किये व प्रसाद भेंट किया।
उन्होंनें बताया कि स्थानीय वैष्णवों, जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाया है एवं जिन्हैं कोविड-19 वेक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है, उन्हैं सुलभ दर्शन कराने के लिये श्रीजी चरण स्थानीय ग्रीन कार्ड तैयार किये गये है प्रतिकात्मक रूप से कुल 16 वैष्णवों को इस अवसर पर ग्रीन कार्ड वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले वैष्णवजनों, जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाया है अथवा जिन्होंने श्रीजी चरण कार्ड की राशि रुपये 350 जमा करवाई हैं, उन्हें श्रीजी चरण कार्ड वितरित किये जाएंगे तथा इन्हीं कार्ड से वैष्णव मनोरथ भी लिखवा सकेंगे।
आगामी दिनों में स्थानीय वैष्णवों को न्यॅू कॉटेज एवं रिसाला चौक के सामने बनाये गये हेल्प डेस्क काउटर से ग्रीन कार्ड वितरित किये जाएंगे। ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिये जिन वैष्णवों ने पूर्व में रजिस्टे्रशन करवा रखा है, वे अपना आधार कार्ड एवं वैक्सिनेशन की प्रथम डोज लग जाने का प्रमाण दिखाना होगा।
मंदिर मंडल के सीईओ ने बताया कि शीघ्र ही जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षकएवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम द्वारा मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया जायेगा तथा दर्शन करवाये जाने का निर्णय लिया जावेगा। दर्शन प्रवेश के लिये सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाईजेशन, स्वच्छता एवं वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने आदि की पालना करनी होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज्ञानुसार मन्दिर परिसर में विभिन्न विकास कार्य किये गये है। जिसमें प्रवेश द्वार लक्ष्मी निवास धर्मशाला परिसर को गिराकर वैष्णवों के लिये सुविधाएं विकसित की जायेगी। भविष्य में मन्दिर परिसर में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा वैष्णवों के लिये अन्य सुविधाऍ विकसित की जाएंगी।
नाथद्वारा आने वाले वैष्णवों की पार्किंग सुविधा के लिये न्यॅू कोटेज परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है। जिसका विशाल बावा ने पूजनकर व मोली खोलकर उद्घाटन किया व परिसर अवलोकन किया तथा प्रथम वाहन चलाकर पाकिर्ंग का उद्घाटन किया व इसकी नियमानुसार न्यौछावर भी जमा करवाई।
मल्टी स्टोरी पार्किंग में जमीन तल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर 25-25 वाहन के हिसाब से कुल 75 चार-पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे। इसी परिसर में ड्राईवर्स के लिये दो डोरमेट्री व टॉइलेट ब्लॉक का भी निर्माण किया गया है, ताकि वाहनों के पास ही वाहन चालक भी उपलब्ध रह सकें एवं इन्हें आवास की दिक्कत न रहे। मल्टी स्टोरी पाकिर्ंग की लागत लगभग 3.50 करोड़ रूपये है। पार्किंग स्थल के पूजन के पश्चात् बड़ा बाजार स्कूल के निर्माणाधीन कार्य एवं तहसील रोड़ पर निर्माणाधीन सीनियर सैकण्डरी स्कूल का भी निरीक्षण किया।