देलवाडा में की जनसुनवाई निराकरण के दिये निर्देश, आमजन व जनप्रतिनिधियों से जानी समस्या
राजसमन्द 10 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने कहा कि क्षेत्रा को सभी समस्याओं अभावों से मुक्त करने का प्रयास है उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि क्षेत्रा में किसी प्रकार कोई अभाव ना हो और यहां समग्र और सतुंलित काम और विकास कराना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रा में विकास कार्य में कोई कमी नही रखी है ना आगे रखी जायेगी हम सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करने चाहिये कि हम हर क्षेत्रा में अव्वल दर्जे के कार्य विजन के साथ दीर्घकालिक परिणाम को देखकर करें जिससे कि इसका लाभ सभी को प्राप्त हो सके । उन्होंने कहा कि दीर्धकालिक सोच और विजनरी सोच के साथ रोडमैप से कराये गये विकास कार्याे से समस्याओं बाधाओं को समाप्त किया जा सकता है।
देलवाडा में की जनसुनवायी और जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
विधानसभा अध्यक्ष डॉ . सी.पी. जोशी शुक्रवार को जिले के क्षेत्रा के देलवाडा के ग्रामीण अंचलो के दौरे पर रहे जिस क्रम में वे आज देलवाडा में एक धर्मशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और जनसमूह को जनसुनवाई और संवाद कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर देलवाडा व अन्य क्षेत्रों के सरपंच गणों जनप्रतिनिधियो और आमजन के साथ संवाद किया और समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण समयबद्व रूप से निस्तारण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर स्थानीय देलवाडा के संरपंच गणों ने अपनी बात को विस्तार से रखा।
लाल मादड़ी में कन्या उपवन राबचा का निरीक्षण कर पौधारोपण किया
डॉ सी.पी. जोशी ने आज लाल मादड़ी में कन्या उपवन राबचा का निरीक्षण कर उन्होंने पौधारोपण किया। उन्होंने विकास अधिकारी और तहसीलदार को इसमें किस प्रकार से कार्य करे और किस प्रकार का पौधरोपण करें जिससे इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर देलवाड़ा प्रधान कृष्णी गमेती, उपप्रधान खमनोर वैभवराज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सरवन सिंह, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, तहसीलदार , विकास अधिकारी सविता टी मौजूद रहे तथा निरीक्षण कर अधिकारियों से इससे संबंधित जानकारी ली।
विभिन्न स्थानों पर लोगों ने किया स्वागत
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का मार्ग मंे विभिन्न स्थानों पर स्थानिय लोगों ने स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं के रखा जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन समस्याओं की पुरी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली तथा समाधान के लिये व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
मौजावतों का ढ़ाणा में सडक बनाने के दिये निर्देश
डॉ. जोशी ने मार्ग में लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत करोली मौजावतों का ढ़ाणा में पीडब्लूडी एक्सएन को 6 माह में सड़क बनाने के लिए निर्देश दिये।
विधानसभा अध्यक्ष ने रेबारियों की ढ़ाणी में, चामुंडा माता मंदिर में माताजी के दर्शन किये और वहां मौजूद बच्चों से रुबरु हुए |