राजसमंद | श्री पुष्टिमार्गी तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में गुरुवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश का पाट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत श्रृंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर अरग जाई छोटी कूले जिस पर पांच चंद्रिका का सादा जाेड, अरग जाई बड़ा पिछोड़ा, मोती के आभरण, वनमाला धराई गई तत्पश्चात राज भोग की झांकी में भी प्रभु श्री द्वारकाधीश को पाठ उत्सव के तहत गुलाब के फूल की मंडली में विराजित किया गया और विशेष भोग लगाया गया |
आज प्रभु को पाट उत्सव पर डबरे का साज भी धराया गया | गौरतलब है कि आज ही के दिन प्रभु श्री द्वारकाधीश सर्वप्रथम गोकुल स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में विराजित हुए | तब से प्रतिवर्ष द्वारकाधीश का पाट उत्सव मनाया जाता है | इसके तहत आज कीर्तनकार द्वारा बधाई के कीर्तन ओं का गान किया शाम को शयन के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश को सोने के बंगले में विराजित किया गया | इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे | जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए|