नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर के लालबाग में वार्ड संख्या 38 में जहाँ तहां गंदगी, खुले में पड़े कचरे व रोड पर पसरे कीचड़, बंद पड़ी रोड लाइट ओर दो दो दिन से हो रही पेयजलापूर्ति से परेशान स्थानीय महिलाएं सोमवार दोपहर को आयुक्त को ज्ञापन देने पालिका कार्यालय पहुँची पर आयुक्त के नही मिलने पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय पहुँच एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पालिका प्रशासन की शिकायत की |
स्थानीय निवासी शिला देवी ने बताया कि वार्ड में रोड लाइट, पेयजल ओर सफाई की समस्या की कई दिनों से शिकायत कर रहे है पर कोई कार्यवाही नही हुई, पालिका प्रशासन वार्ड की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा, आज ज्ञापन देने पहुँचे तो आयुक्त नही मिले, फ़ोन भी नही उठाया, कोई जवाब देने वाला भी नही आखिर कब तक इन समस्याओं को झेलना पड़ेगा ।
वहीं स्थानीय पार्षद पुरण श्रीमाली ने आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी पार्टी का होने से उनके काम नही किए जा रहे |
वार्ड में कचरे, नालियों व बंद रोड लाइट को लेकर कई बार शिकायत की, लेटरपेड पर लिख कर भी दिया पर काम होना तो दूर यहां कचरा भी दो दो दिन तक साफ नही होता| मैंने जमादार , स्वास्थ्य निरीक्षक, पालिकाध्यक्ष सभी को कहा पर कोई कार्यवाही नही हुई, आयुक्त महोदय कार्यालय में नही मिले इस कारण मोहल्ले वासियों के साथ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दे कर कार्य करवाने की मांग की है ।