एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर उदयपुर के साथ बैठक आयोजित
राजसमन्द 21 जुलाई/ राजसमन्द के विद्यार्थियों को अपने अध्ययनरत विद्यालय में ही एनसीसी विंग की सौगात मिलने जा रही है तथा राजसमन्द झील के किनारे इसके लिए प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था करने की कवायद भी की जा रही है। जहां राजसमन्द तथा उदयपुर के विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द सुशील कुमार ने जानकारी दी कि इसके लिए प्रारंभिक तैयारी के तौर पर बुधवार को मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी के गु्रप कमाण्डर उदयपुर कर्नल विनोद कुमार बागड़वा की अध्यक्षता में बैठक में उपलब्धिमूलक चर्चा की गई। बैठक में राजसमन्द उपखण्ड क्षेत्र के कांकरोली, फरारा, कंुवारिया, केलवा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों सहित जे.के., आलोक, गांधी सेवा सदन तथा गायत्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के भाग लिया तथा उपखण्ड अधिकारी की इस पहल के लिए उनका आभार जताकर एनसीसी नेवल विंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसके तहत राजसमन्द उपखण्ड के विद्यालयों मंें जल्द ही एनसीसी नेवल विंग का संचालन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को इसके लिए अन्यत्र संस्थानों में जाने से निजात मिलेगी तथा एनसीसी नेवल विंग की उपयोगिता तथा इसमें अपने भविष्य निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां स्वयं के विद्यालय में ही मिल सकेंगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि हाल ही में राजसमन्द झील में पर्यटन विकास की दृष्टि से आरंभ की गई वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को देखने तथा झील किनारे एनसीसी नेवल विंग खोलने के लिए स्थल देखने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेरित किया।
इस प्रशिक्षण केन्द्र में उदयपुर नेवल विंग के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। उन्होने बताया कि इसके लिए अगले सप्ताह में उदयपुर एनसीसी विंग के समस्त कमाण्डर एवं प्रभारी राजसमन्द का दौरा करेंगे और विद्यालयों तथा प्रशिक्षण के लिए उचित स्थल का अवलोकन कर इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देंगे।