परीक्षा की अवधि निर्धारित 3 घन्टे के स्थान पर 1 घन्टा 30 मिनट की दी गई है तथा प्रश्न पत्र के खण्ड अ, ब एवं स में से खण्ड स को विलोपित कर दिया गया है
राजसमन्द 28 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा वर्ष 2021 की कला, वाणिज्य, विज्ञान, बी.सी.ए. आदि तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 30 जुलाई, शुक्रवार से तथा एम.ए./एम.कॉम. अन्तिम वर्ष की 7 अगस्त शनिवार से विश्वविद्यालय की वेब साईट पर जारी समय सारिणी के अनुसार प्रारम्भ की जाएगी। परीक्षा की अवधि निर्धारित 3 घन्टे के स्थान पर 1 घन्टा 30 मिनट की दी गई है तथा प्रश्न पत्र के खण्ड अ, ब एवं स में से खण्ड स को विलोपित कर दिया गया है। अतः परीक्षार्थियों को खण्ड अ से सभी प्रश्न तथा खण्ड ब में से कोई दो प्रश्नों को ही हल करना हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि सम्बन्धित सभी परीक्षार्थियों को उनके सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की पालना करते हुए अपना प्रवेश पत्र, मास्क, सेनेटाइजर एवं पानी की बोतल साथ लेकर परीक्षा के समय से 1 घण्टा पूर्व पहुंच कर निर्धारित प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग करवाकर तुरन्त परीक्षा कक्ष में अपना आवंटित स्थान ग्रहण करना होगा।
सामाजिक दुरी, संक्रमण कोविड-19 से सम्बन्धित केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य निर्देशों की पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट इत्यादि एवं किसी भी प्रकार के नशे से सम्बंधी वस्तु यथा पान, गुटखा, तम्बाकू, सुपारी, बीडी-सिगरेट अपने साथ नहीं लेकर आयेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा 2021 मे वीक्षक के रूप मे ड्यूटी देने वाले इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में कार्यालय समय मे सम्पर्क करें।