आर.के जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी देवगढ़ का किया निरीक्षण
राजसमंद, 31 जुलाई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्येनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ पंकज गौड़ ने आर.के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा वहां बच्चो को लेकर चिकित्सा संस्थान में की गई अतिरिक्त व्यवस्थाओ को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा से विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने वहां ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया तथा इन्हे शीघ्र पूर्ण करवाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य भवन में कोविड की दूसरी लहर के बाद अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमो परिवार कल्याण एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओ को गति देने के साथ ही वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने अवगत करवाया की जिले में आर.के जिला चिकित्सालय में 34 सिलेण्डर, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 44 सिलेण्डर तथा अनन्ता हॉस्पीटल में 30 सिलेण्डर के ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। कोविड तीसरी लहर के मध्येनजर आर.के जिला चिकित्सालय में 66 व 100 सिलेण्डर क्षमता के दो प्लांट, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 100 व 200 सिलेण्डर क्षमता के दो प्लांट, सीएचसी आमेट 65 सिलेण्डर , भीम में 100 सिलेण्डर , देवगढ़ में 100 व खमनोर में 35 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट निमार्णाधीन है।
उपनिदेशक डॉ पंकज ने ब्लॉकवार नसबंदी, आईयूसीडी, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं पूर्ण टीकाकरण को लेकर ब्लॉक वार समीक्षा की तथा आवश्यक कमजोर सैक्टर का चिन्हीकरण कर नियमित मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया। इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता भी साथ थे।