नाथद्वारा | विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी जी के प्रयासों से नाथद्वारा मे विभिन्न विकास कार्यो के अन्तर्गत करीब एक करोड़ रुपये के खर्च पर नदंसमंद पर फिल्टर प्लांट के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है |
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एमःजोशी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डा सी पी जोशी ने इस योजना के लिए करीब एक करोड़ के लगभग की राशि डिएमएफटी खाते से स्वीकृत कराये है वर्तमान समय में नदंसमद फिल्टर प्लांट की हालत बड़ी दयनीय हो रही हैं अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो यह कभी भी बदं हो जाता व शहर वासियों को मटमेला पानी पीने को मजबूर होना पड़ता |
इस बात की ओर जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी मिली तो उन्होंने पुरे प्लांट के लिए एक करोड़ के लगभग की राशि स्वीकृत करा दि व काम शुरू करवा दिया गया, इस कार्य मे पुरी बिल्डिंग रिपेयरिंग, फिल्टर प्लांट रिपेयरिंग, मशीनरी रिपेयरिंग,फलोरिंग का नया प्लांट फलोनेटर प्लांट सहित अन्य जनरल कार्य करवाए जाएंगे,इस योजना से पुरे शहर को अगले 25 वर्षों तक शुद्ध पानी निर्बाध रूप से मिलता रहेगा, इस कार्य पर समय-समय पर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, आयुक्त कोशल कुमार खटुमरा व जलदाय विभाग के आलोक सक्सेना,पवन शर्मा कै साथ पार्षद दिनेश एमःजोशी,विनोद बोहरा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं |