कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को वितरित की सहायता राशि
नाथद्वारा ।
नाथद्वारा नगर के धारचा में मंगलवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने 20 करोड़ की लागत की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया व कोरोना से मरने वालों के परिजनों को सरकारी की ओर से जारी सहायता राशि के चेक प्रदान किए ।
इस दौरान डॉ जोशी ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि जब नाथद्वारा नगर की बात करते है तो तेलियों का तालाब इसका हिस्सा नही था और आज जब नाथद्वारा शहर बनने जा रहा है तो ये क्षेत्र इसका एक अहम हिस्सा बनेगा, बागोल हाइवे में कुछ लोगों की जमीन जाने से वे काश्तकार दुखी है लेकिन यहां बनने वाला व्यावसायिक गलियारा आने वाले समय मे उनके लिए रोजगार का स्रजन करेगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ेंगे लेकिन आगे चलकर ये निर्णय ही लोगों के लिए वरदान साबित होंगे, उन्होंने विकास में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया ।
सीपी जोशी ने भावुके होते हुए बताया कि भलावतों का खेड़ा से उनका पुराना नाता है यहाँ उनके पिता प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे और आने वाले समय मे ये इलाका शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में तब्दील होगा, इस दौरान उन्होंने नई पेयजल योजना, स्कूल भवन, डिस्पेंसरी व नए रोड नेटवर्क की बात बताते हुए आने वाले समय मे नगर विकास की परिकल्पना को साकार होते हुए देखने की बात बताई ।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने इस अवसर पर बताया कि बहुत जल्द 12 करोड़ की लागत से बनने वाले नए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम भी किया जाएगा, उन्होंने क्षेत्र की अन्य परियोजना के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी ।
वहीं प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने डॉ जोशी की तारीफ करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सोच को बताया, उन्होंने कहा कि डॉ जोशी लोगों के मांगने से पहले ही नई नई योजनाएं क्षेत्र के लिए लाते रहते है ।
कार्यक्रम के अंत मे क्षत्रे में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशी के चेक प्रदान किया व सभी अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का आवरण किया।
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे से बागोल गांव को जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो 18 मीटर चौड़ी होगी व इनके साथ ही एक व्यावसायिक कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा, इसे अलावा 12 करोड़ की लागत से नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण किया जाएगा ।