प्रतिवर्ष जन्माष्टमी की शाम को निकाले जाने वाली शोभायात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी
पंचामृत स्नान के दर्शन नहीं खुलेंगे अपितु मंदिर सेवाक्रम अंदर जारी रहेगा
नाथद्वारा | जन्माष्टमी पर्व पर पूज्यपाद तिलकायत महाराजश्री की आज्ञा एवं चिरंजीवी विशाल बाबा साहब के आशीर्वाद तथा श्रीमान जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, राजसमंद से प्राप्त निर्देशानुसार जन्माष्टमी पर यह व्यवस्थाएं की जा रही है।
मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की पालना के तहत प्रतिवर्ष जन्माष्टमी की शाम को निकाले जाने वाली शोभायात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी।
जन्माष्टमी 30 अगस्त, 2021 के दिन राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार भीड़ भाड़ ना हो इस हेतु पंचामृत स्नान के दर्शन नहीं खुलेंगे अपितु मंदिर सेवाक्रम अंदर जारी रहेगा।
तत्पश्चात श्रृंगार राज भोग एवं भोग आरती के दर्शन मनोरथि वैष्णव के लिए उपलब्ध रहेंगे। जागरण के दर्शन रात्रि में लगभग 3 घंटे खुले रहते हैं इसलिए जागरण के दर्शन सभी दर्शनार्थियों को उपलब्ध रहेंगे।
नंद महोत्सव 31 अगस्त, 2021 पर केसर युक्त दूध – दही छिड़काव के दर्शन नहीं खुलेंगे व अंदर सेवाक्रम जारी रहेगा। मंगला/ श्रंगार /राजभोग /उत्थापन के दर्शन मनोरथि वैष्णव के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
सांय भोग आरती के दर्शन सभी दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 30 अगस्त को रात्रि में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की समय रात्रि 12:00 बजे परंपरा अनुसार इसके तोपों की सलामी दी जाएगी, इस हेतु रिसाला चौक में दो बैरिकेटिंग की जाएगी तथा मसाला चौक में किसी भी व्यक्ति / आमजन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
जन्माष्टमी 30 अगस्त एवं वन महोत्सव 31 अगस्त के लिए वाहनों की पार्किंग 120 फीट रोड पर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में नगर पालिका द्वारा की जाएगी। पार्किंग स्थलों, रिसाला चौक एवं संपूर्ण नगर की सफाई की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा करवाई जाएगी व आवारा पशुओं को 2 दिन पूर्व पकड़कर का काइन हाउस में रखा जाएगा।