राजसमन्द 11 सितम्बर। देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर आजादी दिलाने वाले महान देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के बलिदान को आज की युवा पीढ़ी के जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। आजादी में मेवाड़ के वीरों और यहाँ की धरा का विशेष योगदान यह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
यह जिला अरविन्द कुमार पोसवाल ने ने शनिवार को जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से शहीद स्मारक पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होनें युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने जीवन में व्यायाम, खेलकूद जैसी शारीरिक गतिविधियों को अपनाने, मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों से मुक्ति पाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही एक आंदोलन के रूप में चलाकर जीवन शैली का हिस्सा बनाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, जयपुर के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश में में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक 744 जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। साथ ही प्रत्येक शनिवार को देश के 75 जिलों में एवं प्रत्येक जिले के 75 गावों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। उन्होनें युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का हिस्सा बनकर लोगों को शारीरिक गतिविधियों के लिये प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत बताई।
विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने युवाओं से कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को आत्मसात कर उनके पद्चिन्हों पर चलकर राष्ट्र के विकास में महत्ती भूमिका का निर्वहन करने की आवश्यकता है। उन्होनें स्वंय को फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऎसा करने के लिये प्रोत्साहित करें। उन्होनें फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का सन्देश दिया भी दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने किया ।
शहीद स्मारक पर शहीदों को दी पुष्पांजली दिलाई शपथ
कार्यकम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर आजादी के अमर शहीदों को श्रद्धाांजलि देकर किया। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति देकर आयोजन स्थल को देश भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को जिला कलक्टर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई।
फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, राज्य निदेशक पवन अमरावत, आयुक्त जनार्दन शर्मा, जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया, शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली ने शहीद स्मारक से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रन शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर देश भक्ति गानों, नारों व फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के नारो के साथ जलचक्की, कांकरोली बस स्टेण्ड से होते हुए बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला अधिकारी चक्रपाणी उपाध्याय, बी.एन.गल्स कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. इन्दरसिंह राठोड़, एन.एस.एस. प्रभारी मुकेश मेनारिया,कृष्णकांत कुमावत, सी.ओ. स्काउट छेल बिहारी शर्मा, राष्ट्रीय युवा अवार्डी गुलाब सालवी, शंकरलाल गाडरी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश पालीवाल, कमल पालीवाल, विनोद कुमावत, प्रवीण खटीक, नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक नीलेश पालीवाल, सीताराम अहीर, योगेन्द्र कुमावत, अवन्तिका शर्मा, बिन्दु वैष्णव, भरत पालीवाल, पायल शर्मा, नारायण्सिंह चुण्डावत, राकेश पुरोहित, स्वामी विवेकांनद युवा मण्डल, केलवा के अध्यक्ष लालूराम सिंदल, करियर महिला मण्डल, देवगढ़ सहित स्काउट गाईड के स्वंयसेवक भी उपस्थित थे।