नाथद्वारा उपजिला चिकित्सालय अब होगा जिला चिकित्सालय
जिले को मिला नर्सिंग महाविद्यालय
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी जोशी की दूरदृष्टी एवं प्रयासो से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढीकरण को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में नाथद्वारा उपजिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई। वहीं जिले में एक नर्सिंग महाविद्यालय की भी घोषणा की गई है। जो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण को लेकर मील का पत्थर साबित होंगी।
नाथद्वारा उपजिला चिकित्सालय के जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नती से जहां जिला चिकित्सालय में उपलब्ध होने वाली सभी तरह की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेंवायें नाथद्वारा में उपलब्ध होंगी। जिससे विशेषज्ञ चिकित्सको एवं चिकित्सको के पदो में वृद्धि के साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ की भी वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं चिकित्सा सेवाओं के विस्तार एवं सुविधाओं के लिये मिलने वाली राशि में भी वृद्धि होगी जिससे नाथद्वारा के पैरा फैरी में निवासरत लोगों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें सुलभ होगी।
जिले को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की भी सौगात मिली है जिससे नर्सिंग में केरीयर बनाने वाले युवाओं को जिले में ही नर्सिंग की पढाई करने का अवसर मिलेगा तथा ये युवा चिकित्सा के क्षैत्र में अपना योगदान दे सकेंगे। इस तरह राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षैत्र में दो महत्वपूर्ण सौगाते देकर जिले के स्वास्थ्य के मुलभुत ढांचे और विस्तारीकरण से बड़ी संख्या में आमजन एवं युवा लाभान्वित होंगे।