राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं में दिनांक 31.01.2022 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के लिये तथा पंचायत समिति भीम की ग्राम पंचायत कूकड़ा, लसाडिया एवं थानेटा के पंचायत आम चुनाव के लिये निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर तैयार की जानी है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कुशल कुमार ने बताया कि निर्देशानुसार जिला राजसमन्द की पंचायत समिति राजसमन्द के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01 के पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति खमनोर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु, पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत शिशोदा एवं भैसाकमेड़ के सरपंच, पंचायत समिति देलवाड़ा की ग्राम पंचायत नेगडिया के सरपंच पद हेतु, पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत सरदारगढ़ के वार्ड संख्या 14, ग्राम पंचायत आगरिया के वार्ड संख्या 7, पंचायत समिति कुम्भलगढ़ की ग्राम पंचायत कालिन्जर के वार्ड संख्या 4, ग्राम पंचायत तलादरी के वार्ड संख्या 7, ग्राम पंचायत बड़गाव के वार्ड संख्या 8, ग्राम पंचायत जनावद के वार्ड संख्या 8, ग्राम पंचायत सैवन्त्री के वार्ड संख्या 7, ग्राम पंचायत गवार के वार्ड संख्या 5, ग्राम पंचायत बड़गाव के वार्ड संख्या 1, पंचायत समिति रेलमगरा की ग्राम पंचायत ओड़ा़ के वार्ड संख्या 6, ग्राम पंचायत जवासिया के वार्ड संख्या 2, पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत उनवास के वार्ड संख्या 6, ग्राम पंचायत धायला के वार्ड संख्या 12, ग्राम पंचायत बिजनोल के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति देलवाड़ा की ग्राम पंचायत लाल मादडी़ के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पंचों के उप चुनाव हेतु तथा पंचायत समिति भीम की ग्राम पंचायत कूकड़ा के सरपंच एवं समस्त वार्डो, ग्राम पंचायत लसाडिया के सरपंच एवं समस्त वार्डो, ग्राम पंचायत थानेटा के सरपंच पद एवं समस्त वार्डो के आम चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर तैयार किये जाने के लिये कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 26.02.2022 (शनिवार) विशेष अभियान तिथिया 27.02.2022 एवं 06.03.2022, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07.03.2022 (सोमवार) को दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 16.03.2022 (बुधवार) तक , पूरक सूचियों की तैयारी 25.03.2022 (शुक्रवार) तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन, 29.03.2022 (मंगलवार) को होगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 27.02.2022 (रविवार) एवं 06.03.2022 (रविवार) को संबंधित मतदान केन्द्रों पर विषेष शिविर आयोजित किए जायेंगे। मतदान केन्द्रों पर दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत करने के लिए पदाभिहित अधिकारी विषेश अभियान तिथियों में पूर्ण दिवस प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एवं शेष दिवसों में आधा दिवस मध्याह्न पश्चात 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन किए जाने हेतु दावे व आपत्तियाँ ऑनलाईन भी प्रस्तुत किए जा सकते है।
इसमें संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में भ्रमण कर विशेष अभियान की दिनांक 27.02.2022 (रविवार) एवं 06.03.2022 (रविवार) को संबंधित प्रगणकों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेगें।